नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव के सामने एनएच 31 बिजली ग्रीड के पास रविवार को करीब चार बजे खरीक के तुलसीपुर जमुनियॉ से भतीजा के साथ बाईक से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मनियॉ गॉव मुंडन संस्कार में जाने के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से तुलसीपुर जमुनियॉ निवासी अधिवक्ता जयनारायण यादव की पत्नी किरण देवी एवं भतीजा कृष्ण कन्हैया जख्मी हो गया.ग्रामीणों ने जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा.विनोद कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी किरण देवी को मृत घोषित किया.कृष्ण कन्हैया को खतरे से बाहर बताया.
और घटना की जानकारी भवानीपुर थानाध्यक्ष को को दुरभाष पर दिया.इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पीएचसी नारायणपुर पहुंचे और आनन-फानन में मृतक के शव को तुलसीपुर जमुनियॉ घर ले गए परिजनों ने भवानीपुर पुलिस पर आरोप लगाया है गंभीर रूप से जख्मी महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान मधुरापुर बाजार में डेढ घंटा जाम में फंसी रहने के कारण पीएचसी पहुंचने से पहले मौत हो गई.दुर्घटना की सुचना पर भवानीपुर पुलिस मानवता के साथ तत्परता दिखाई होती तो .
किसी की जान बच सकती थी.मृतिका मुंडन संस्कार में शामिल होने मायका लक्ष्मनियॉ जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतिक के पति जयनारायण यादव पुत्री नुतन,विभा पुत्र दिपक समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.मामले को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की घटना की जानकारी नहीं है.