

नवगछिया- रंगरा एनएच 31 स्थित भवानीपुर के पास मोटरसाइकील अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक घायल हो गया, घायल युवकों में कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के मो अरसद के पुत्र मो अताबुल, मो रतिब घायल हो गया है, स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.