


नारायणपुर – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर भगवान पेट्रोल पंप के आसपास रविवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे खगड़िया जिला के शेर इटहरी निवासी बाईक सवार सुजीत कुमार (46 ) सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. सुजीत ने बताया कि सामने से आ रही ट्रक की रौशनी से आंख के सामने डार्क हो गया और खड़ी ट्रक से टकरा गया. उन्होंने कहा कि वह गया जिला के एक बैंक में गार्ड के रूप में काम करता हैं. भागलपुर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे.इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पर भवानीपुर पुलिस में एसआई अवधेश राम ने घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर जख्मी को ईलाज के लिए पीएचसी लाया.जहां डा बीपीन कुमार ने जख्मी का ईलाज किया. बेहतरीन चिकित्सा के लिए मायागंज रेफर किया.
