


नवगछिया थाना के जीरोमाइल के पास एनएच-31 पर सड़क दुर्घटना में एएनएम घायल हो गयी. घायल एएनएम पूर्णिया जिले के रूपौली की बबीता कुमारी है. स्थानीय लोगों उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. घायल एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर अस्पताल रेफर किया. एएनएम की स्थिति नाजुक बनी हुई है. एएनएम सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान ट्रिपल लोड बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
