


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी जय जय राम महतो का सड़क दुर्घटना में जख्मी होने पर पटना अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत होने का सुचना प्रकाश में आया है। ग्रामीण ने बताया कि मृतक ठेला चलाकर व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।सड़क दुर्घटना में घायल होने पर निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में ईलाजरत था।परिजन वहां से बेहतर ईलाज के लिए जख्मी को पटना अस्पताल ले गए। जहां ईलाज के दौरान मौत हो गयी।घटना को लेकर मृतक की पत्नी सेम्पू देवी ने भवानीपुर ओपी में अज्ञात वाहन समेत उनके चालक के विरूद्ध तेज रफ्तार व लापरवाही से ड्राइविंग कर दुर्घटना को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।घटना को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

