


नवगछिया के परवत्ता थाना के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ गरैया के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए दूसरे युवकी की भी हुई मौत. इस संबंध में मृतक के पिता उमाकांत प्रसाद के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया गया कि 10 सितंबर को मेरा पुत्र विशाल कुमार अपने दोस्त गोशाला रोड निवासी आयुष राज के साथ स्कूटी से भागलपुर से अपने घर आ रहा था. विक्रमशिला सेतु पथ गरैया के पास पीछे से आ रही कंटेनर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी को धक्का मार दिया. मौके पर ही आयुष राज की मौत हो गई. घायल पुत्र विशाल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया था. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसका इलाज भागलपुर के ही निजी क्लिनिक में चल रहा था. वहां से पटना पीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया था. पटना ले जाने के दौरान 17 सितंबर की शाम मेरे पुत्र की मौत हो गई. मैं अपने पुत्र का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहता हूं.

