


नारायणपुर : नवोदय चौक के पास शुक्रवार को सड़क हादसा में मधुरापुर निवासी किसान कोको यादव का मायागंज में ईलाज के दौरान मौत हो गया. मिली जानकारी के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने पिपरपांती के मोटरसाइकिल सवार को धक्का दे दिया. असंतुलित मोटरसाइकिल से चारा लेकर घर लौट रहे साइकिल सवार किसान को धक्का लग गया.घटना में सभी घायल हो गया. घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में कराया गया.जहां बेहतर स्वास्थ्य के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.

