


नवगछिया इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक के समीप ओटो के पंचर बनाते समय आजा तावा के टक्कर से हुई तीन लोगों की मौत एवं एक घायल के मामले में घायल सिकंदर सिंह के बयान पर इस्माइलपुर थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है थाना अध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि मामले में तीन की हत्या है इसलिए इस मामले को बढ़िया पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान किया जाएगा मामला दर्ज कर लिया गया है अज्ञात वाहन की जांच हेतु सीसी फुटेज को देखा जा रहा है। मालूम हो कि रविवार अली सुबह एक अज्ञात हवा की टक्कर से खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना के करना एवं ठुठी सिरजापुर गांव के अलग-अलग तीन लोगों की मौत हो गया था। जिसमें दो चालक एक किसान था।

