


भागलपुर : पूर्णिया के रानीपतरा के रहने वाला 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में हुई घायल के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई . वह मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ वाहन नें उसे कुचल दिया था । घटना के बाद परिवार वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने जल्द कुशल होने की संभावनाएं जताई लेकिन दिन प्रति दिन युवक की हालत बिगड़ती ही चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों में काफी मातम है । वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक शादीशुदा था जिसके तीन बच्चे भी हैं।

