


नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर शनिवार की रात करीब सात बजे भगवान पेट्रोल पंप से आगे सतीशनगर की तरफ करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार युवक के सीने में गिट्टी धंस गया है . सूचना मिलने पर एनएच पर पेट्रोलिंग कर रही पीएसआई आकांक्षा सिन्हा ने पुलिस बल की मदद से जख्मी युवक को पीएचसी नारायणपुर लाया.जख्मी के साथ बाइक सवार दूसरे युवक राहुल कुमार ने बताया कि जख्मी युवक खगड़िया जिला के पसराहा थानान्तर्गत छोटी पैकांत के रोहिन शर्मा का पुत्र फिल्टा कुमार (22 ) है. हमदोनो नारायणपुर से पैकात जा रहे थे.तभी यह घटना हुई.पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर युवक को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है.

