


नवगछिया. कुर्सेला से नारायणपुर जाने के दौरान टोल प्लाजा के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायलों में नारायणपुर निवासी मिथिलेश यादव की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, 3 वर्षीय पुत्र मानव कुमार व पांच वर्षीय पुत्री निशा कुमार शामिल है. पूजा देवी ने बताया कि वह अपने घर नारायणपुर कॉलेज टोला जा रही थी.
