

नारायणपुर : नगरपारा उत्तर पंचायत स्थित नारायणपुर बोरनाहा धार के समीप सोमवार को रायपुर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के डीलर को राशन पहुंचाने जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी.जिससे बिहपुर मड़वा के तीन मजदूर सत्यम कुमार मिश्रा (18) , मुकेश कुमार ( 29) व शंकर मंडल( 55)जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी पहुंचाया गया.चिकित्सक ने तीनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज भागलपुुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बिहपुर से पीडीएस दुकानदार का राशन लेकर रायपुर गांव जा रही थी. रास्ते में बोरनाहा धार के समीप ट्रक का चक्का स्लिप कर गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
