


नवगछिया – साहू पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में मारे गए महदतपुर निवासी सेना के अवकाश प्राप्त जवान और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के चालक अमित कुमार उर्फ पंकज के पार्थिव शरीर को नवगछिया पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मानित किया है. इस अवसर पर पुलिस लाइन के मेजर कुणाल आनंद चक्रवर्ती, सार्जेंट अजीत महदतपुर पहुंचे थे. इधर आमित कुमार की असामयिक मृत्यु के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. मृतक के दो पुत्रों कृष, आयुष और पत्नी डेजी देवी का रो रो कर बुरा हाल था.
