गोपालपुर प्रखण्ड के मकन्दपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल झारखंड पुलिस के जवान पप्पू कुमार यादव की मौत इलाा के दौरान हो गयी. मृतक जवान बाबू टोला कमलाकुण्ड का रहनेवाला था. जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.वह अपने पति के शव पर फुट फुट कर रो रही थी. पुलिस जवान झारखंड के ललमटिया में तैनात था.27 नवम्बर को उसकी दूसरी बेटी श्वेता की शादी थी.जिस कारण वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.शादी के बाद तीन दिसम्बर को वह नवगछिया बाजार से पैदल मकन्दपुर चौक पार कर अपने घर बाबूटोला कमलाकुण्ड जा रहा था .
इसी दौरान एक अनियंत्रित बेलोरो ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया . जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.घटना के बाद उसको नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया था. वहाँ से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था .जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पति की मौत से उजड़ी रीता की बगिया चार बच्चे हुये अनाथ
पुलिस जवान के हादसे मे दर्दनाक मौत के बाद उसकी पत्नी की मानो दुनिया उजड़ गयी.उसके सामने बिपत्तियो का पहाड़ टूट गया।वहिं चार बच्चे अनाथ हुए.मृतक को पाँच पुत्री सुभद्रा कुमारी,श्वेता कुमारी, सरस्वती कुमारी, सोनी ,निशा और पुत्र अंकित है.शव का अनुमण्डल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.मां पत्नी व पुत्रियों का रो रो कर हाल बुरा है.