


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के एनएच 31 भवानीपुर चौक पर शनिवार को दोपहर स्कूटी सवार दंपती को पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दिया. जिसमें अनुमंडल अंतर्गत नवादा निवासी देवेन्द्र मंडल के पुत्र सुरेश मंडल व उसकी पत्नी मोना देवी जख्मी हो गयी.जबकि उनके दो वर्षीय पुत्र रीतिक को मामूली चोट आया हैं. भवानीपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया.जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया.
