नवगछिया। नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे खरीक से मुंगेर जा रहे बाईक सवार चाचा-भतीजी का विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकी भतीजी की गोद से चार माह की मासूम बच्ची फेका जाने के कारण सलामत है।सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया और परिजनों को सुचित किया।जिसका पहचान खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी गोरेलाल राय एवं उनकी भतीजी मुंगेर जिला के मुस्फिल थाना क्षेत्र के टिकमपुर निवासी जगजीवन महतो की पत्नी सिम्पल कुमारी के रूप में की गई।
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की स्थानीय लोगों की सुचना पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तो घटनास्थल पर गोरेलाल महतों का मौत हो गया था, जबकि सिम्पल देवी गंभीर रूप से जख्मी थी जिसे पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया गया जहॉ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिम्पल के गोद में चार माह की बच्ची थी जो सुरक्षित है। दोनो खरीक से मोटरसाइकिल पर भतीजी को ससुराल पहुंचाने मुंगेर के लिए निकले थे। रास्ते में राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पंप समीप सड़क हादसे में मौत हो गया। जिसका आवश्यक कागजी प्रकिया के बाद अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम बाद दोनो शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।