भागलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात जाते समय 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी नटू मंडल के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।बतादे कि मृतक नीतीश अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के ही दादा के बेटे की बारात में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में अचानक हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मायागंज अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया
वही मृतक के बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब 2 बजे हादसे की सूचना मिली। सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि नीतीश की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नीतीश जिस बारात में जा रहा था, वह गांव के रिश्ते में दादा के बेटे की थी। हादसे में उसके साथ बाइक पर सवार दोस्त का हाथ टूट गया, जिसका इलाज अभी चल रहा है।
वही पुलिस ने घटना के संबंध में परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर,इस हादसे से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है।