


नवगछिया । भागलपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र में 14 जनवरी को हुए सड़क हादसे में घायल मौजमा निवासी पिंटू पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार की मौत मंगलवार को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मौत की खबर मिलते ही मां सोनी देवी, भाई पियूष, बहन सोनाली और अन्य परिजनों के चीख-पुकार से गांव में मातम छा गया।

ग्रामीण बिपीन पासवान ने बताया कि मृतक प्रिंस मध्य विद्यालय मौजमाबाद (बालक) में कक्षा 8 का छात्र था और वह दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था।
गौरतलब है कि 14 जनवरी को प्रिंस अपने मित्र रामजतन शर्मा के पुत्र गोलू कुमार के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर बहन के घर से दही-चूड़ा पहुंचाकर लौट रहा था। इसी दौरान भागलपुर-खगड़िया सीमावर्ती क्षेत्र के पसराहा थाना अंतर्गत सतीशनगर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में मौजमा निवासी गोलू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रिंस कुमार का इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के पिता पिंटू पासवान ने बताया कि पसराहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

