नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना में बच्ची के शव के साथ बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के मिलन चौक पर सड़क जाम करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी थानाध्यक्ष नसीम अंसारी के बयान पर दर्ज की गई है। बताया गया कि मिलन चौक पर बच्ची का शव रखकर सड़क जाम कर दिया गया था। जाम छुड़ाने के प्रयास किए गए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने नहीं माना।
कुछ देर बाद बीडीओ और सीओ घटना स्थल पर पहुंचे और उनके समझाने-बुझाने पर जाम हटाया गया। लगभग पांच घंटों तक सड़क जाम रही। सड़क जाम करने, विधि व्यवस्था प्रभावित करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में संजय राय, साजन कुमार, बाबु साहेब कुमार, रोशन कुमार, अरूण कुमार, चुनचुन सिंह, छंगुरी कुमार, रंजीत कुमार, और उदय साह को नामजद किया गया है। इसके अलावा, एक सौ अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है।