


नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर एनएच 31 शांति ढाबा के समीप दो जगह पर सड़क किनारे बिजली का पोल झुक गया है। इससे यहां पर हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मियों को कई बार इसकी सूचना दी। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से लोग हादसे को लेकर सशंकित हैं। ग्रामीण सौरव कुमार, सज्जन कुमार आदि ने बताया की टीवीएस शोरूम के सामने बांस के सहारे बिजली का तार लटका हुआ है। वही शांति ढाबा के समीप ग्यारह हजार वोल्टेज वाली विद्युत तार लगा पोल झुका है। झुका हुआ बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है और इससे दुर्घटना हो सकती है। यही नहीं, झुका हुआ पोल बिजली के तार के सहारे ही अटका हुआ है। यदि पोल गिर गया तो इससे तार भी टूट सकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द झुके पोल को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि किसी तरह के हादसे को टाला जा सके।

