भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर शहर में जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानों को हटाने की मुहिम एक बार फिर से शुरू की गई है। इससे पहले भी जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को हटाया गया था।
लेकिन दुकानदारों के द्वारा एक बार फिर से दुकान लगा दिए जाने के कारण आम लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर एक बार फिर से जिला प्रशासन की ओर से सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। वही दुकानदारों से फाइन भी वसूली जा रही है। अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट शहर के मुख्य सड़कों पर घूम कर अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे हैं।