


नारायणपुर – भवानीपुर ओपी व पसराहा थाना सीमावर्ती क्षेत्र के एनएच किनारे साठ बर्षीय एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला. शव अर्धनग्न है .ब्लू कलर का जाईकेट पहना हुआ है. सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने पहुंच कर देखा तो स्थल पसराहा थाना क्षेत्र में पड़ता है. बताया जाता रहा कि शव आशाटोल के किसी वृद्ध का है. वहीं जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया नीतीश कुमार व सरपंच अमित कुमार ने पता लगाया लेकिन सत्यापित नहीं हो सका. वहीं सोशल मीडिया के जरिये पहचान की कोशिश हो रही हैं.
