


नारायणपुर – नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर चौदह नंबर सड़क किनारे से उन्नीस अतिक्रमणकारियों का घर, दुकान और झोपड़ी को हटाया गया. दणडाधिकारी नारायणपुर जेएसएस प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमित स्थानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कारवाई किया. सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि पक्का मकान वाले ने एक सप्ताह का समय लिखित आवेदन के माध्यम से मांगा है. यदि एक सप्ताह के अंदर खुद मकान नहीं हटायेंगें तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान थाना बिहपुर , खरीक भवानीपुर ओपी और झंडापुर ओपी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीआई नीलाम्बर मिश्र, पवन , अंचलकर्मी आदि मौजूद थे.
