


बिहपुर – अरसंडी गांव में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र द्वारा सड़क लोकापर्ण का लगाया हुआ शिलापट्ट तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है. जिसको लेकर अमरपुर निवासी दीपक चौधरी ने मामला दर्ज कराया है.जिसमें अरसंडी गांव के ही प्रशांत कुमार यादव ,मदन यादव ,दिलीप यादव ,निगम यादव को नामजद आरोपी बनाया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.
