नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर गॉव में आजादी के बाद पहली बार कर्पुरी रिंग बांध से लेकर गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विधायक ई शैलेन्द्र के प्रयास से 12 लाख 50 हजार सात सौ रूपए की राशि से कार्य का शुभारंभ किया गया। लेकिन संवेदक एवं पेटी ठेकेदार की मनमानी से अनियमितता एवं घटिया निर्माण को लेकर सड़क के निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया जिस निर्माण कार्य को लोगों ने रोक दिया.ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है।निर्माण में तीन नंबर की खराब ईट का इस्तेमाल किया गया है।
विधायक द्वारा शहीद जवान के नाम पर सड़क कार्य निर्माण में घोटाला उजागर देख आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा संवेदकों को कड़ी चेतावनी दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से यह सड़क नहीं बना था. विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने सड़क का कार्य प्रारंभ कराया है। यह बाढ़ग्रस्त इलाका है। ऐसे में जिस हिसाब से सड़क का निर्माण होना चाहिए,मानक के रूप में वैसा नहीं किया जा रहा है. ठेकेदार को सड़क बनाने के लिए कितने का टेंडर मिला है, इसकी भी जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का रोक दिया ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर सिर्फ कोसी किनारे से जहॉ तहॉ हल्का फल्का बालू बिछाकर तीन नंबर का ईंट डाला जा रहा है, जो कि हाथ से धक्का देने पर टूट जाता है.चौड़ीकरण भी नहीं देखा जा रहा है परिस्थिति में सड़क काफी कमजोर होगा और टिकाऊ नहीं होगा.
हम लोग चाहते हैं कि अच्छे तरीके से सड़क निर्माण कराया जाए. ग्रामीण नीरज सिंह ने जब विधायक से फोन कर सड़क के बारे में जानकारी मांगा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे कुछ मालूम नहीं है।इन सब बातों से ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया. उनकी मांग है कि यदि अच्छे तरीके से सड़क निर्माण नहीं हुआ तो कार्य नहीं होने देंगे. यदि फिर भी संवेदक दबंगता के तहत दबाव देकर काम करेगें तो बाध्य होकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर होगा सड़क निर्माण में मिट्टी भराई चौड़ीकरण,जेसीबी रोलर के साथ होना था वहीं मामले को लेकर विधायक ई कुमार शैलेंद्र से दुरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।