नवगछिया – प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर धार से इस्माइलपुर तक बने सड़क का निरीक्षण 27 नवंबर को राज्य से आई टीम ने किया था. जिसके बाद 2 सदस्य की टीम ने सड़क निर्माण में कई कमियां पाते हुए संवेदक पर 6 दिसंबर को एटीआर लगाया है. सड़क का निर्माण नेहा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार साहू के द्वारा करवाया गया है. राज्य की टीम ने संवेदक पर एटीआर लगाते हुए सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को निर्देश दिया है कि शीघ्र कार्य को प्रारंभ करते हुए इसकी जानकारी विभाग को दी जाए साथ ही अगर काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में संवेदक के द्वारा जमा किए गए अग्र धन राशि को जप्त कर लिया जाएगा.
राज्य की टीम ने सड़क किनारे पेड़ की शाखा जो सड़क के बगल में हो उसे काटा गया है या नहीं, सड़क के बगल की घास छिला है या नहीं , गड्ढे और पेंच की मरम्मत , नालियों का रख रखाव , सड़क के किनारे लगे हुए संकेत और सड़कों पर सफेद पट्टी सहित अन्य जांच की गई मगर सभी जाचो में टीम ने असंतोष जाहिर किया है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि राज्य की टीम ने 6 दिसंबर को नेहा इंटरप्राइजेज पर एटीआर लगाया था.
एटीआर लगाने का मतलब जल्द ही बाकी बचे कार्यों में सुधार के साथ साथ कार्य पूरा किया जाना है. उन्होंने बताया कि एटीआर लगने के बाद संवेदक का पैसा बंद कर दिया जाता है. दो महीने के अंदर संवेदक को कार्य पूरा कर लेना है. अगर संवेदक कार्य पूरा नहीं कर पाता है तो ऐसी स्थिति में मेंटेनेंस का पैसा और संवेदक के द्वारा कार्य से पूर्व जमा अग्र धन विभाग जप्त कर लेती है और कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है.