


धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो 15 फिट गड्ढे में पलटी, चालक फरार
बाबा विशुराउत पहुँच पथ फोरलेन सड़क श्रीपुर के समीप हुई घटना
नवगछिया। बाबा विशुराउत पहुंच पथ फोरलेन नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर, बिसहरी स्थान के समीप सोमवार की सुबह करीब 06 बजे सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी वार्ड संख्या 04 निवासी श्री मंडल उर्फ शिरो मंडल पिता स्व भूपाल मंडल उम्र 74 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्री मंडल रोज की तरह घर से फोरलेन सड़क श्रीपुर की ओर टहलने निकले थे। बताया गया कि टहलने के क्रम में लौटते समय सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया और अनियंत्रित होकर 15 फिट गड्ढे में पलट गया।

वही घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम व नवगछिया थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया। रोते-बिलखते परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक श्री मंडल गांव में मजदूरी कर परिवार के 10 सदस्यों का भरणपोषण करता था। मृतक को चार पुत्री व तीन पुत्र है। पत्नी रंजू देवी समेत पुत्री उर्मिला देवी, कविता देवी, गुड़िया कुमारी, नीलम कुमारी व तीन पुत्र दिलखुश कुमार, भकुल कुमार व फंटूश कुमार सभी का रोरोकर बुरा हाल है। नवगछिया थाना अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने कहा, स्कॉर्पियो की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परीजन को सौंप दिया गया। स्कॉर्पियो जप्त कर लिया गया है। परीजन के बयान पर स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
