नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र गोसाईं गाँव के सत्यनारायण टोला स्थित 14 नंबर सड़क पर सड़क पर बंधी गाय के हमले में रेखा देवी पति स्वर्गीय खगेंद्र मंडल उम्र 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रेखा देवी सुबह 7 बजे टहलने के बाद घर लौट रही थीं, जब रास्ते में लालू मंडल के बासा पर बंधी गाय ने उन्हें धक्का मार दिया। इस हमले में रेखा देवी गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद परिजनों को सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रेखा देवी को उठाकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, रेखा देवी के कमर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी पसली भी टूट गई है।
परिजनों ने बताया कि गोसाईगाँव के सत्यनारायण टोला इलाके में कई पशुपालक अपनी गायों और भैंसों को सड़क पर बांधकर रखते हैं, जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों और बच्चों को खतरा बना रहता है। वहीं, जब परिजनों ने इस घटना पर लालू मंडल से शिकायत करतें हैं , तो वह विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं और मामले को लेकर लड़ाई शुरू कर देते हैं ।
इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने गोपालपुर थाने में शिकायत दी है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष को फोन के जरिए इस घटना की जानकारी दी गई है। साथ ही, गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया अमित चौधरी उर्फ धप्पू चौधरी को भी मामले की जानकारी दी गई, जिन्होंने घटना स्थल पर जाकर जांच की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इस सड़क पर आवागमन करते समय जानवरों से खतरा बना रहता है। कई छात्र और राहगीर पहले भी इस तरह के हादसों का शिकार हो चुके हैं। रविवार को ही दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक बाइक सवार भी घायल हो गए थे। स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि कुछ पशुपालक अपनी मनमानी पर आमादा हैं और किसी से डरने को तैयार नहीं हैं, जिससे यह समस्या और बढ़ रही है।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक कार्रवाई करता है, ताकि क्षेत्रवासियों और छात्रों को होने वाले इस खतरे से निजात मिल सके।