नवगछिया पुलिस जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी विवेकानंद और नवगछिया एसपी पूरण कुमार ने तेजस्वी पब्लिक स्कूल के बच्चों को मुफ्त में हेलमेट वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में वैभव आनंद (पिता: संतोष कुमार सिंहा ), ब्यूटी कुमारी (पिता: रजनीश कुमार रौशन), रिया कुमारी (पिता: रविशंकर आचार्य), आयुष कुमार (पिता: विभाष कुमार), उमंग आनंद (पिता: लड्डू कुमार ठाकुर), मौसम कुमारी (पिता: संजय कुमार), आयुष कुमार (पिता: आशुतोष कुमार), भाव्या झा (पिता: राकेश झा), गौरव कुमार (पिता: उदय कुमार सिंह), आकर्षक कुमार (पिता: अभिमन्यु), अनोखा गुप्ता (पिता: दीपक कुमार) और अंतरिक्ष कुमार (पिता: पप्पू कुमार) जैसे कई बच्चे शामिल थे। ये सभी बच्चे हेलमेट पाकर बहुत खुश नजर आए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को बढ़ाना था। इस दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया, जैसे कि हेलमेट पहनने के फायदे और सड़क पर सावधानी बरतने की आवश्यकता। डीआईजी विवेकानंद और एसपी पूरण कुमार ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी सुरक्षित रहें।
अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सुरक्षा की भावना को विकसित करते हैं। कुल मिलाकर, यह कार्यक्रम समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
कार्यक्रम के दौरान, डीआईजी विवेकानंद और एसपी पूरण कुमार ने हेलमेट के सही उपयोग के बारे में भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि हेलमेट पहनने से गंभीर चोटों की संभावना कम होती है और सड़क पर सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है। साथ ही, बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल्स और पैदल चलने के नियमों के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प के साथ हुआ, जिससे सभी ने इसे गंभीरता से लेने का संदेश लिया।