


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा दक्षिण के वार्ड नम्बर चार में आठ साल में पूर्व मुखिया अरूण कुमार पासवान के द्वारा सडक पीसीसी का निर्माण किया गया था .अभी गाँव के ही ज्योतिष पासवान की पत्नी सहित चार अन्य लोगों के पत्नी सड़क पर चलने पर लोगों के साथ गाली गलौज व गलत शब्द का प्रयोग करता है.ग्रामीण मुन्ना पासवान व मंटू पासवान को उनकी पत्नी ने गाली गलौज व ईट से मारने की धमकी दी है.मुन्ना पासवान ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर न्याय के लिए आवेदन दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया ने बताया कि मामले का जाँच कर करवाई की जायेगी.
