नवगछिया के रंगरा चौक थाना साधोपुर के चार व्यक्ति को कुत्ता ने काट कर घायल कर दिया. घायल शंभू मंडल के पुत्र गोविंद कुमार, प्रकाश मंडल की पुत्री सिमिल कुमारी, शंभु कुमार मंडल के पुत्र अनुपम कुमार, नीतीश मंडल का पुत्र विक्की कुमार है. परिजनों ने सभी घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया.
साधोपुर के चार व्यक्ति को कुत्ता ने काट कर किया घायल ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 17, 2024Tags: Sadhopur