


नवगछिया – रंगरा के साधोपुर गांव में तोड़ फोड़ और पुलिस पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में साधोपुर निवासी अखिलेश मंडल और सुनील कुमार है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 10 जुलाई को साधोपुर गांव में हुई घटना के मामले में दोनों आरोपी हैं. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
