नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी लाभुक का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अन्नु भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सधुआ चापर पंचायत में इस योजना के तहत 19 आवास आवंटित हैं, लेकिन अब तक किसी भी परिवार का आवेदन स्वीकृत नहीं हो सका है।
वहीं, बैसी जहांगीरपुर पंचायत में 28 आवास आवंटित हैं, जिनमें से 10 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है और शेष प्रक्रियाधीन हैं। सहोड़ा पंचायत में आठ आवास आवंटित हैं, जिनमें सभी स्वीकृत हो गए हैं। मदरौनी पंचायत में चार आवास आवंटित हैं, जिनमें से तीन स्वीकृत हो चुके हैं और एक अभी प्रक्रियाधीन है।
इसके अलावा, रंगरा पंचायत में 14 आवास आवंटित किए गए हैं, जिनमें से पांच स्वीकृत हुए हैं। तीनटंगा दियारा उत्तर में 11 आवास आवंटित हैं, जिनमें से आठ स्वीकृत हो गए हैं, जबकि तीनटंगा दियारा दक्षिण में सात आवास आवंटित हुए हैं और सभी स्वीकृत हैं। मुरली पंचायत में 12 आवास आवंटित हैं, जिनमें आठ स्वीकृत हो चुके हैं। भवानीपुर में 16 आवास आवंटित हैं, जिनमें से 10 स्वीकृत हो गए हैं। वहीं, बनिया बैसी में छह आवास आवंटित हैं और सभी स्वीकृत हो चुके हैं।
बीडीओ अन्नु भारती ने यह भी बताया कि वर्ष 2016 से 2021 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के 49 लाभुक ऐसे हैं, जिन्होंने योजना के तहत रुपये तो प्राप्त कर लिए, लेकिन अब तक घर नहीं बनाया है। इन लाभुकों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे जल्द ही अपना घर नहीं बनाते, तो उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस करके रुपये वसूल किए जाएंगे।