5
(1)

रंगरा प्रखण्ड के सधुआ- चापर पंचायत में चल रहे सधुआ प्रीमियर लीग एसपीएल थ्री का फाइनल मुकाबला सधुआ वारियर्स बनाम सधुआ नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। सधुआ वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 207 रनों के स्कोर खड़ा किया, जिसमे सधुआ वारियर्स के ओर से विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 72 रन नो छक्के और तीन चौका की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सधुआ नाइट राइडर्स की टीम ने 17.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर महज 137 रन ही बना सकी।


फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच रहे मु. आफताब ने अपनी टीम के लिए 29 रनों की पारी खेली साथ ही तीन महत्वपूर्ण विटेक भी झटके।
वही एसपीएल थ्री के मैन ऑफ द सीरीज राजा सिंह 318 रन, 18 विकेट, बेस्ट बल्लेबाज विशाल शर्मा 518 रन, 61 छक्के, बेस्ट बॉलर कुंदन सिंह 21 विकेट रहे। मौके पर मौजूद सधुआ- चापर पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने विजेता टीम को 21000 की इनामी राशि दिया। अन्य उपस्थित सदस्य सरपंच पति ब्रजकिशोर यादव, उपमुखिया दिलीप यादव, पवन यादव पूर्व प्रमुख, शुभम कुमार अध्यक्ष क्रांतिकारी युवा संगठन आदि मौजूद रहे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: