पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत सधुआ गांव में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, लोक-लाज में इसके कोई भी पीड़ित इसे बताने के लिए न तो तैयार हो रहे हैं और न ही अभी तक पुलिस को किसी तरह का आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि यहां के कई लोगों से साइबर अपराधियों ने एक एप.
इंस्टॉल करवा कर प्रलोभन देते हुए कुछ पैसे जमा करवाया. इसके दूसरे दिन एप के वायलेट में राशि दोगुना दिखायी दी तो लोगों ने इसे विड्रॉल भी कर लिया. एप के फायदे को देखते हुए कई लोग इसके झांसे में आ गये और अब अचानक से वायलेट से विड्रॉल होना बंद हो गया है. चर्चा है कि स्थानीय लोगों के करीब ढाई लाख रुपये फंस गये हैं. लेकिन किसी भी पीड़ित ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.