


रंगरा – सधुआ चापर गांव में जमीन विवाद के कारण हुई मारपीट में बहादुर यादव की पत्नी रीना देवी घायल हो गई है. रीना देवी का इलाज रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. घटना की बाबत रीना देवी ने अपने भैसूर और देवर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया है. रीना देवी का कहना है कि पिछले दिनों जमीन विवाद के मामले में गांव में पंचायती और जमीन की नापी हुई थी. नापी के बाद कुछ कागजात भी तैयार किए गए थे. वही कागजात मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
