0
(0)

 दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन मगर दहेज की रकम पूरी नहीं  करने पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके फलस्वरूप  दुल्हन दूल्हे और बारातियों के इंतजार में पूरे रात मंदिर में बैठी रही । मामला रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा स्थित कुतरु मंडल टोला का है। 

इस बाबत पिडीता ने दूल्हे के अलावे सास ननंद और नंदोई के खिलाफ रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया  है। प्राथमिकी में होने वाला दूल्हा नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी चंदन कुमार( पिता स्वर्गीय सुधीर सिंह), सास सरिता देवी, ननंद सोनी देवी एवं अनुपम देवी के अलावे नंदोई को नामजद आरोपी बनाया गया है ।

थाने में दिया अपने आवेदन में तीन टंगा दियारा निवासी संगीता कुमारी( पिता छोटेलाल मंडल) ने बताया है कि पिछले 7 जनवरी को तीन टंगा दियारा स्थित उनके घर पर दोनों पक्षों की रजामंदी से नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुधीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार से तय हुई थी।

 दहेज स्वरूप पांच लाख  नगद,  4 भर सोने  का जेवर एवं 20 वर्ष चांदी का जेवर दिया गया था। 

वहीं पर  पिछले 29 मार्च को विवाह की तिथि निर्धारित की गई थी।  मगर लॉकडाउन की वजह से शादी टल गया और पुनः  दोनों पक्षों की रजामंदी से पिछले 5 जुलाई को तेतरी स्थित मंदिर में शादी होने की बात निर्धारित की गई। उक्त तिथि को  मैं अपने पूरे परिवार के साथ  पूरी रात दूल्हे एवं  बारातियों के आने का इंतजार करती रह गई। मगर वे लोग शादी के लिए मंदिर नहीं पहुंचे ।इसके बाद जब मेरे पिता के द्वारा दूल्हे पक्ष के लोगों से संपर्क किया गया तो दूल्हे के बड़े भाई ने कहा कि अब तुम्हारे साथ मेरे भाई की शादी नहीं हो सकती है ।और साथ ही साथ मेरे पिताजी को फोन पर वर पक्ष की ओर से गाली-गलौज भी किया जाने  लगा। थक हार  कर हम लोग पूरे परिवार के साथ अपने घर वापस आ गए। 

इसके अलावा लड़की ने आरोपी दूल्हा चंदन कुमार पर आरोप लगाया है कि इतनी रकम दहेज में देने के बावजूद भी लड़का पक्ष की ओर से और पैसा मांगा जाने लगा।जिसे मेरे पिता द्वारा  देने में असमर्थता जताए जाने के बाद शादी से इनकार कर दिया गया है। इसके अलावे उन्होंने बताया है कि    शादी की बात तय होने पर पिछले तीन-चार माह से लड़के का आना जाना मेरे घर पर लगा हुआ था ।इसी दौरान आरोपी के द्वारा शारीरिक रूप से यौन शोषण भी किया गया है ।इस बारे में रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि पिडीता द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है । मामला सही पाए जाने पर आरोपियों पर विधिसम्मत  कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: