


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आईडी बनाने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसान आधार कार्ड, जमीन की रसीद और पीएम सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहुंचे।

किसान सलाहकार बाल किशोर यादव ने बताया कि जिन किसानों के पास उनके नाम से जमीन की रसीद थी, उन्हीं की आईडी बनायी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए की जा रही है।
शिविर में कृषि समन्वयक पीयूष परमार और राजस्व कर्मचारी रौशन कुमार भी मौजूद थे। पंचायत भवन में शिविर आयोजित होने से किसानों में काफी उत्साह देखा गया।
