- नवगछिया शहर में कई जगहों पर लगा कचरे का अंबार
- मंगलवार को हर हालत करवाया जाएगा भुगतान – कार्यपालक पदाधिकारी
नवगछिया नगर पंचायत में मानदेय नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से पिछले 4 दिनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. लिहाजा नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का अंबार लग गया है. गलियां और सड़कों पर कचरे का अंबार रहने से वातावरण दुर्गंध युक्त हो गया है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने का कारण मेहनताना नहीं मिलना बताया जा रहा है. अगस्त माह बीतने को है लेकिन अभी तक जुलाई माह का मेहनताना भी संवेदक द्वारा नहीं दिया गया है. जबकि सफाई कर्मचारियों के साथ संविदा में स्पष्ट जिक्र किया गया है कि हर हालत माह के 10 में तारीख तक सफाई कर्मियों को मेहनताना दे दिया जाएगा.
सफाई कर्मियों ने बताया कि लेट लतीफ मानदेय मिलने के कारण उन लोगों को घोर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. सफाई कर्मियों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उन लोगों को अगस्त माह का मेहनताना नहीं दिया जाता है तब तक वह लोग काम पर वापस नहीं लौटेंगे. इधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि हर हालत मंगलवार को सभी सफाई कर्मियों को अगस्त माह का मानदेय भुगतान करने का निर्देश संदेश को दिया गया. उम्मीद है जल्द से जल्द नगर की सफाई व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.