


सफाई करने के नाम पर सोना, चांदी के जेबर ठगी करने के आरोपित को उत्तराखंड पुलिस खोजने के लिए जमुनिया पहुंची. उत्तराखंड के चंपोत जिला के लोहाघाट पुलिस परबत्ता थाना पहुंची. परबत्ता थाना के विजेंद्र साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. विजेंद्र साह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस परबत्ता थाना पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से विजेंद्र साह के घर में छापेमारी की गयी, किंतु वे घर से फरार थे.
