कुरसेला में न्यू ब्रिलिएंट रेजिडेंशियल स्कूल के पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
नवगछिया : कुरसेला के न्यू ब्रिलिएंट रेजिडेंशियल स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर 2024 को सम्मान समारोह के साथ हुआ। यह आयोजन 24 दिसंबर को शुरू हुआ था, जिसमें कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, शतरंज और बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मंच का संचालन टार्जन आर्यन ने किया। विद्यालय की डायरेक्टर रेखा चौरसिया ने सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय का मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया। समारोह में विशेष अतिथियों के रूप में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद लवली कुमारी, प्रखंड प्रमुख दीप माला सिंह, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार, पांच राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभय माही, कुश्ती संघ बिहार के अध्यक्ष अमरकांत झा और साइक्लिंग कोच संतोष कुमार उपस्थित रहे।
जेम्स फाइटर ने बच्चों को दिए प्रेरक संदेश
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए खेल के महत्व और सफलता के लिए नियमित अभ्यास पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सफल खिलाड़ी बनने के लिए रोजाना प्रैक्टिस बेहद जरूरी है। बिना मेहनत और अनुशासन के कोई भी खिलाड़ी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता।” जेम्स ने बच्चों को अपनी दिनचर्या में खेलकूद को प्राथमिकता देने और अपने कौशल को निखारने की सलाह दी।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने खेल के प्रति गहरी रुचि दिखाई। कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही शतरंज जैसे बौद्धिक खेलों में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस आयोजन ने न केवल छात्रों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों को भी विकसित किया। विद्यालय परिवार और आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।