


गोलीबारी हत्या मामले में FSL टीम ने तीसरे बार घटनास्थल की जाँच
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच गोलीबारी हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल
नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना के जगतपुर गांव में गुरुवार को पानी के विवाद में के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो सगे भांजों ने एक-दूसरे को गोली मार दी थी इसमें एक भाई विश्वजीत की मौत हो गयी थी, दूसरा भाई जयजीत गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीण मीडिया कर्मियों को भी गांव में प्रवेश नहीं दे रहे है। वहीं परिजन और ग्रामीण मीडियाकर्मियों से कुछ भी बातचीत करने से बचते नजर आ रहे है वहीं गांव में कर्फ्यू जैसे हालात हैं और लोग सहमे हुए हैं।

वहीं, नवगछिया के जाह्नवी चौक स्थित महादेवपुर घाट पर विश्वजीत यादव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई के दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। घटना के बाद पुलिस प्रशासन गांव में स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है। वहीं घटना को लेकर अब तक घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार नही मिल सका है जिसको लेकर FSL और नवगछिया पुलिस की टीम लगातार घटनास्थल पर जाँच कर रही है घर की तलाशी मेटल डिटेक्टर से की गयी है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हो सका है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के मुताबिक अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी जो अब तक नहीं मिल सका है टीम लगातार तलाश कर रही है। जो भी फैक्ट है उस बयान की भी जांच की गई है एफआईआर दर्ज की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं मामले को लालू यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने भी अपने सोशल मीडिया साइट पर इस मामले को करारा हमला बोला है उन्होंने लिखा है कि ये घटना अत्यंत दुःखद है , मगर फिर भी ये सवाल दूसरों के बच्चों के संस्कार पर नाहक ही सवाल उठाने, टीका – टिप्पणी करने वाले नित्यानंद राय जी से पूछे जाने की जरूरत है कि ” कैसे संस्कार आपने अपने बेहद नजदीकी परिवार के लोगों को दिए, कैसी शिक्षा दी , कैसा पाठ पढ़ाया कि उन लोगों ने अवैध हथियार रखे और उन्हीं हथियारों से जघन्य अपराध करने से भी नहीं चूके ???”