- कई जगहों पर आयोजित किया गया शोक सभा
शिव शिष्यता के गूढ़ मंत्र को प्रतिपादित करने वाले पर परम श्रद्धेय हरिंद्रानंद जी महाराज के दैहिक जीवन समाप्ति पर की खबर सुनते ही नवगछिया अनुमंडल में सभी शिष्य शिष्य परिवारों के बीच शोक का माहौल छा गया. दिनभर सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से श्री हरिंद्रानंद की खबर पाने के लिए शिव शिय बेताब दिखे. नवगछिया में बिहुला चौक, राजेन्द्र कॉलोनी, भवानीपुरा, मक्खातकिया, रंगरा, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर समेत कई जगहों पर इस अवसर पर शोक सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें शिव शिष्यों को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. तो बड़ी संख्या में.
शिव शिष्य स्वामी हरींद्रानंद के रांची स्थित प्रवास स्थल के लिए भी रवाना हुए. शिव शिष्य परिवार भागलपुर के जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा की शिव से शिव परिवार पर साहब हरिंद्रानंद जी जैसे महापुरुष इस धरती पर कभी-कभी आते हैं. आज उनके विदाई की बेला में विश्व के शिव शिष्य शोक संतप्त हैं. समग्र रूप से विभिन्न स्थलों पर चम्पा कुमारी, संतोष कुमार, अंजू देवी, कृष्णा देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी, रूना देवी, लीला देवी, सुमित्रा देवी, रेणु देवी, सोनी देवी, संगीता देवी समेत अन्य भी मौजूद थे.