पूरे देश में आज कृष्णाष्टमी को लेकर त्योहार का माहौल बना हुआ है कोरोना महामारी को लेकर जहां स्कूल कोचिंग बंद है वही बच्चे भी घर से बाहर नहीं के बराबर निकल रहे हैं । श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पूरे देश भर में आज लोग अपनें घरों में पूजा अर्चना करनें में लगे हैं वहीं बिहार के सहरसा में कुछ बच्चों द्वारा ख़ूबसूरत झांकी तैयारी की गई है और जीएस न्यूज़ को भेजा है बताते चलें कि सहरसा से पार्थ, पीहू पाखी,मलय, सारस्वत,प्राची द श्री कृष्ण राधा के वेशभूषा में तैयार हुए ।
मौके पर उनके परिवार के प्राची ने बताया कि सभी बच्चे जीएस न्यूज़ के लिए झांकी तैयार कर तस्वीर भेजी हैं ।
बताते चलें कि जीएस न्यूज़ की लोकप्रियता आए दिन सहरसा में भी बढ़ती जा रही है लगातार पाठक सहरसा से भी जुड़ते जा रहे हैं वहीं इस बाबत जीएस न्यूज़ कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी ने बताया कि सहरसा से भी उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है वहां के बच्चे श्री कृष्ण झांकी में तैयार होकर अपनी तस्वीर को भेजा है जल्द ही उन सभी बच्चों को उपहार से सम्मानित किया जाएगा ।