


नवगछिया:- रंगरा प्रखंड के सहौरा पंचायत अंतर्गत मुरली फीडर में विगत दस दिनों से बिजली की स्थिति बदहाल है उमस भरी गर्मी में लोग परेशान है खासकर रात के अंधेरे में काफी परेशानी होती है विभाग के कर्मचारी बिजली व्यवस्था को बहाल करते हुए दिखे गए लेकिन लोगों को बिजली से राहत नहीं मिला जरा सी आंधी वर्षा में ही बिजली विभाग की मेंटेनेंस की पोल खुल जाती है और टांसफार्मर कि आपूर्ति बाधित हो जाती है वहीं स्थानीय लोगों ने टांसफार्मर बदलने की विभाग से अपील किया साथ ही नवरात्रि पर्व में भी बिजली बाधित रहना और टांसफार्मर का मरम्मत नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
