


रंगरा:- रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा गांव में सर्पदश से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। मृतक बालक बबलू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है ।मिली जानकारी अनुसार बालक घर के समीप बाढ़ के पानी को पारकर सड़क पर जा रहा था ।इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही बालक ने दम तोड़ दिया ।घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
