


नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सहौड़ा धार में से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव पूरी तरह से सड़ गया था, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. प्रथम दृष्टया देंखने से लगता था कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु 10 दिन पहले ही हो गयी होगी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को भागलपुर रेफर कर दिया गया. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
