


रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के सहोरा रेलवे लाइन और कटरिया के पास रह रहे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति खस्ताहाल है. 10 दिनों से बाढ़ का दंश झेल रहे लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गयी है. सहोरा के सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव ने कहा कि पेय जल और शौचालय उनलोगों के लिये बड़ी समस्या है तो दूसरी तरफ अधिकांश लोगों के घरों में अनाज की व्यवस्था नहीं है.

रेलवे लाइन के पास रहने से रात में उनलोगों के घरों में जहरीले सांप आ जाते हैं. वर्षा होने पर उनलोगों को सर छुपाने की भी जगह नहीं मिल पाती है. ग्रामीण विभाष प्रसाद सिंह, सरपंच प्रतिनिधि नंदन यादव, राजाराम सिंह ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से समुचित राहत कार्य चलाने की अपील की है.

इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने कहा कि शुक्रवार से प्रखंड क्षेत्र के दो जगहों मंदरौनी और कटरिया रेलवे स्टेशन पर सामुदायिक रसोई संचालित किया जाएगा. जिसमें सुबह शाम दाल चावल और सब्जी बनवाया जाएगा. यह रसोई प्रशासनिक स्तर से संचालित किया जाएगा.
