कोसी नदी में नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बाढ व कटाव को रोकने हेतु लगभग आठ करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 450 मीटर में एप्रन, पीपी रोप देवियो व जिओ बैग स्लोप का कार्य करवाया गया है।
450 मीटर में 15 बेड वार ठेकेदार बाबा प्रोजेक्ट द्वारा बनवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक दो दिनों में कार्य पूरा होने का दावा विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।