


नवगछिया के परवत्ता थाना के नीजटोला साहूपरवत्ता से पुलिस ने उमेश पासवान हत्याकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया. नीजटोला साहूपरवत्ता का उमेश पासवान राजमिस्त्री से मिल कर वापस लौट रहा था. इस दाैरान मानसिक रूप से विक्षिप्त रामचंद्र पासवान ने लोहे के रड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के दो दिन बाद उमेश पासवान की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें रामचंद्र पासवान को नामजद आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
